छात्रों की समस्याओं का समय सीमा में निराकरण करने का प्रयास करें- पं कृष्णकान्त तिवारी

अजय अहिरवार AD News 24 

टीकमगढ़।। छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर के टेगोर भवन शासकीय पी जी काॅलेज में समाजसेवी पं कृष्णकान्त तिवारी ने छात्रों से उनकी समस्याओं को जाना। छात्रों द्वारा बताया गया, कि काॅलेज में किसी भी जानकारी के लिये अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही छात्रों द्वारा बताया गया, कि उनके परीक्षा परिणाम में अत्याधिक लापरवाही व देरी से उनको बहुत परेशानी व काॅलेज के लगातार चक्कर काटना पड़ता है तथा काॅलेज प्रशासन के द्वारा समस्याओं को समाधान करने की कोई प्रक्रिया चालू नहीं की गयी है। छात्रों की विभिन्न समस्याओं को देखते हुये समाजसेवी पं कृष्णकान्त तिवारी ने काॅलेज प्रशासन से भेंट कर छात्रों की समस्याओं को देखते हुये एक हेल्पडेस्क लगाकर के समय सीमा मेें छात्रों की समस्याओं को निराकरण करने के लिये कहा तथा उनको भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये महत्वपूर्ण परिवर्तन करने के लिये कहा गया। इसके साथ ही काॅलेज प्रशासन को एक षिकायत शाखा का निर्माण करना चाहिए जिसमें छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से समय सीमा में निराकरण किया जावे जिससे छात्र शिक्षा प्राप्त कर उच्चवल भविष्य की कामना कर सके। काॅलेज प्रशासन के द्वारा छात्रों की विभिन्न समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने का आशवासन दिया गया। इस मौके पर पं गौरव भार्गव, संजीव रजक, कलीम खान तथा छात्र शिवांगी उपाध्याय, दीप्ती मौर्य, राहुल यादव, अरविन्द शर्मा, पायल दुबे, प्रदीप राजपूत, दिनेष यादव, रेखा यादव, प्रतिमा रावत, सोमेष तिवारी, संदीप दुबे, काब्या परमार, अवधेस राजपूत, आकांक्षा तिवारी, संभावना तिवारी, समीर खान एवं अनेक छात्र उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...