केन्द्रीय मंत्री ने किया भगवान महावीर नेत्र परीक्षण केंद्र का लोकार्पण
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । केन्द्रीय किसान कल्याण व कृषि विकास तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को भगवान महावीर नेत्र परीक्षण केन्द्र का लोकार्पण किया। इस नेत्र परीक्षण केन्द्र का निर्माण भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव न्यास द्वारा रतन ज्योति नेत्रालय के सहयोग से महावीर भवन कंपू में किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर कहा भगवान महावीर न्यास द्वारा स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा न्यास द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के जरिए मानवता की सच्ची सेवा की जा रही है।
भगवान महावीर नेत्र परीक्षण केन्द्र के लोकार्पण अवसर पर महावीर न्यास के ट्रस्टी डॉ. वीरेंद्र गंगवाल, रतन ज्योति नेत्रालय के संचालक डॉ. पुरेन्द भसीन एवं डॉ श्रीमती प्रियंवदा भसीन मौजूद थीं। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने फीता काटकर एवं भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर नेत्र परीक्षण केंद्र का लोकार्पण एवं शुभारंभ किया। इसके बाद केन्द्र का भ्रमण कर यहाँ की अत्याधुनिक मशीन और उपकरण देखे।साथ ही अस्पताल की अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने महावीर भवन में न्यास की ओर से पिछले कई वर्षों से न्यूनतम दर पर संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने इस मौके पर कहा कि सेवा भाव के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए न्यास द्वारा लिए गए संकल्पों का आम आदमी को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा वर्ष में तीन चार बार उनका महावीर भवन में आना हो जाता है लेकिन पहली बार इस तरह के कार्य में शामिल होना उनके लिए प्रसन्नता की बात है। केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दी और कहा कि इस वर्ष होली का त्योहार घर पर ही मनाएं। केंद्रीय मंत्री ने महावीर न्यास के ट्रस्टी डॉ वीरेंद्र गंगवाल के द्वारा समाज में दिए जा रहे योगदान का भी उल्लेख किया साथ ही डॉक्टर भसीन की सेवाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके द्वारा यहां भागीदारी करना निश्चित रूप से सोने में सुहागा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें