कुल पेज दृश्य

ई पोस्टर में रिचा, वाद- विवाद में आयुषी रही प्रथम

जेयू में मनाए गए नेशनल साइंस डे का समापन शनिवार को हुआ

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। कोरोना काल ने सबकुछ बदलकर रख दिया है। चाहे बात राष्ट्रीय स्तर की करें या फिर वैश्विक स्तर की हर स्तर पर युवाओं की भूमिका देखने को मिली।  यह बात युवाओं द्वारा भाग ली गई निबंध प्रतियोगिता में उनके विचारों में देखने को मिली। जीवाजी विश्वविद्यालय में जेयू और मप्र साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से  मनाए गए दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का समापन शनिवार को हुआ। दो दिवस तक चलीं प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता, क्विज, पोस्टर प्रजेंटेशन और डीबेट कांपटीशन हुए, जिनमें अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर प्रतियोगी छात्रों ने भाग लिया।इनमें कई प्रतियोगितयों ने ऑनलाइन व कई ने ऑफलाइन पार्टिसिपेट किया। अलग- अलग विषयों पर हुई प्रिंतयोगिताओं के परिणाम शनिवार को ही जारी किए गए। इसके अलावा कई विद्वानों के व्याख्यान भी हुए। समापन अवसर पर प्रो. डीडी अग्रवाल, प्रो. आईके पात्रो, प्रो. नलिनी श्रीवास्तव और डॉ. साधना श्रीवास्तव मौजूद रहे। 

ये बने विजेता-

ई- पोस्टर प्रजेंटेशन-

प्रथम- रिचा सोनी, जूलॉजी, द्वितीय- मृदु भदौरिया, बायो कैमिस्ट्री, तृतीय- चारू गुप्ता, माइक्रो बायोलॉजी

वाद- विवाद प्रतियोगिता-

प्रथम- आयुषी चतुर्वेदी, एसओएस बायोकैमिस्ट्री, द्वितीय- रिचा गौर, दिल्ली विवि, अमूंग कृष्णा, एसओएस फूड टेक्नोलॉजी

निबंध प्रतियोगिता-

यूजी ग्रुप-

प्रथम- विकास एसओएस मैथ्सस, द्वितीय- ज्योत्सना राजावत जूलॉजी, हर्षिता घनघोरिया, फार्मेसी

पीजी ग्रुप-

प्रथम- अंजलि, फूड टेक्नोलॉजी, द्वितीय- ज्योति शर्मा, बायोकैमिस्ट्री, तृतीय- मृदु भदौरिया, बायो कैमिस्ट्री

क्विज कांपटीशन- कृष्णा शर्मा, चिरंजीव सिंह भदौरिया, अंजलि सिंह, तियाशा सरकार, निहारिका सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र के जंगलों में मरते हाथी ,बढ़ते बाघ

मप्र के जंगलों में हाथियों की संख्या कम हो रही है लेकिन बाघों की संख्या घट रही है ।  प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में ही अलग-अलग ठिकानों पर 10 ...