"खुशियों की दास्तां " अब हमारा भी होगा स्थायी ठिकाना

राजीव आवास योजना से मिले आशियाने, जन-सुनवाई में आवास के पट्टे के रूप में मिली सौगात

 जब किसी को अपने सपनों का आसियाना मिलता है तो उसके चहरे की खुशी देखने लायक होती है। यह बात नगर निगम की जनसुनवाई के दौरान देखने को मिली। जब नगर निगम आयुक्त जनसुनवाई कर रहे थे तो वहां कई नागरिक अपनी-अपनी समस्या लेकर आये। उन्ही में से कुछ नागरिकों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि कई बार चक्कर लगाने के बाद भी राजीव आवास में पट्टा नही दिया जा रहा है। इस पर निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा ने सभी के कागज मंगा उनको तुरंत पटटे स्वीकृत करने की कार्यवाही कर सभी पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही पटटे का प्रमाण पत्र दिया गया।  

      भीम नगर ठाठीपुर मुरार पर निवास करने वाली श्रीमती ममता पत्नी श्री प्रदीप ने बताया कि मेरे पति प्राइवेट नौकरी करते हैं, उनकी इतनी आमदनी नही है कि हम कहीं भी मकान ले लें। इसीलिए हमने काफी समय पहले राजीव आवास योजना के तहत फार्म भरा था, परंतु किसी न किसी कारण से लौटा दिया जाता था, हमें पट्टा नही दिया जा रहा था। हमने जनसुनवाई में अपना आवेदन दिया तो एक दिन में ही हमें पटटे का प्रमाण पत्र मिल गया। अब हम खुशी-खुशी अपने खुद के मकान में रह सकते हैं।

   न्यू रेशम मिल बिरला नगर निवासी श्रीमती राजकुमारी वर्मा पत्नी श्री लालदास वर्मा ने बताया कि उनके पती मालनपुर फैक्ट्री में कार्य करते हैं। वर्षों से ग्वालियर में निवास कर रहे हैं परंतु आज तक खुद का मकान नही ले पाये, जब राजीव आवास योजना का पता चला तो हमने भी फार्म भर दिया परंतु दो साल मे आज नम्बर आया है। जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्या निगमायुक्त साहब को बताइ तो उन्होने हमारी समस्या को समझा व तुरंत पट्टा दिये जाने के निर्देश करते हुए हमें पटटे का प्रमाण पत्र दिया।

   सिंधिया नगर निवासी श्री नीतेश दोहरे पुत्र श्री सुरेश दोहरे ने बताया कि वह डीडी मॉल में एक दुकान पर कार्य करता है। उसकी सैलरी इतनी नही है कि वह कहीं भी मकान ले सके व परिवार का भी भरण पोषण कर सके। सबकी इच्छा होती है कि खुद का मकान हो। इसी इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होने राजीव आवास योजना में खुद के असियाने के लिए फार्म भरा और उनका पट्टा स्वीकृत हो गया पंरतु किन्ही कारणों से फाइल रूकी थी। जनसुनवाई में निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा को अपनी समस्या बताई तो उन्होने उसका तुरंत निराकरण कर पट्टा का प्रमाण पत्र दिया।

   भीमनगर ठाठीपुर निवासी श्री आकाश पुत्र विशम्बर दयाल मजदूरी (घरों की पुताई का कार्य) कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके परिवार में तीन बेटी दो बेटे व पत्नी है। सभी की जिम्मेदारी उन्ही के उपर है। साथ ही घर का किराया व राशन का अलग से खर्च रहता है। जब उनको राजीव आवास योजना का मालूम चला तो वह बहुत खुश हुए कि वह भी खुद के मकान में रह सकेगें। इसके लिए उन्होने दो वर्ष पहले राजीव आवास योजना में फार्म भरा था, पंरतु आज दिनांक तक उन्हे पट्टा नही दिया गया। जब श्री आकाश नगर निगम की जनसुनवाई में आये और अपनी समस्या निगमायुक्त को बताई तो निगमायुक्त ने उनकी समस्या का निदान तुरंत करते हुए मौके पर ही पटटे का प्रमाण पत्र दिया।

   ढोलीबुआ पुल लश्कर निवासी श्रीमती मालती बाई पत्नी श्री उत्तम कुमार ने बताया कि उसके पती मजदूरी करते हैं तथा घर में कमाने वाले वही इकलोते हैं। उसी से घर खर्च चलता है। श्रीमती मालती की तीन बेटियां व एक बेटा सभी अभी पढाई कर रहे हैं। श्रीमती मालती द्वारा काफी समय पहले राजीव आवास योजना में पटटे के लिए फार्म भरा था, परंतु किसी न किसी कारण उनकी फाइल आगे नही बढ पा रही थी। उनकी इस समस्या को निगमायुक्त ने समझा और उनको जनसुनवाई के दौरान ही पटटे का प्रमाण पत्र देकर खुशी खुशी घर भेजा।

मधु सोलापुरकर

सहायक संचालक, ग्वालियर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...