कृषि महाविद्यालय के छात्रों का आंदोलन: छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय पर धरना दिया

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । कृषि महाविद्यालय के छात्रों का आंदोलन आज लगातार 27 वें दिन भी जारी है। ग्वालियर में आज कृषि छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे, मेन गेट के बाहर छात्र धरना दे रहे हैं। छात्रों ने प्रोफेशनल एग्जमीनेशन बोर्ड के विरोध में धरना दिया। आपको बतादें कि 10 और 11 फरवरी को कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षा हुई थी, जिसमे टॉप 20 में सिर्फ भिंड मुरैना के परीक्षार्थियों के नाम है। जिसके चलते कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने इस परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। इसी मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन चल रहा है। छात्रों का कहना है कि जांच नही होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...