औद्योगिक समस्याएँ एवं नवीन औद्योगिक संभावनाओं पर परिचर्चा का आयोजन 13 मार्च को ‘चेम्बर भवन’ में

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । औद्योगिक समस्याएँ एवं नवीन औद्योगिक संभावनाओं पर परिचर्चा का आयोजन आज दिनांक 13 मार्च को दोपहर 03.30 बजे ‘चेम्बर भवन’ में किया गया है ।

एमपीसीसीआई के अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि औद्योगिक समस्याएँ एवं नवीन औद्योगिक संभावनाओं पर आयोजित परिचर्चा में संयुक्त संचालक, उद्योग-श्री निरंजन श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट, नगर-निगम, पुलिस विभाग सहित मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लि. के अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

राजस्थान में उद्योगों की संभावनाओं पर प्रेजेंटेशन, सायं 4.30 बजे

पदाधिकारियों ने बताया है कि इसी क्रम में राजस्थान स्टेट इण्डस्ट्रियल डव्लपमेंट इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सीनियर रीजनल मैनेजर (भरतपुर)-श्री एस. सी. गर्ग एवं अस्सिटेंट रीजनल मैनेजर (धौलपुर)-श्री सचिन शर्मा सहित महाप्रबंधक, डीआईसी, धौलपुर द्वारा राजस्थान में उद्योगों की संभावनाओं पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा ।

पदाधिकारियों ने औद्योगिक संभावनाओं पर आयोजित उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में ग्वालियर अंचल के उद्योगपतियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की विनम्र अपील की है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...