लायंस क्लब ग्वालियर: वुमन डे के उपलक्ष में कुकिंग कंपटीशन आयोजित


ग्वालियर। द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 E1 लायंस क्लब ग्वालियर के रीजन 8 की रीजन चेयरपर्सन लायन  गुरप्रीत कौर के द्वारा वुमन डे के उपलक्ष में कुकिंग कंपटीशन का आयोजन  9 मार्च  को जीवाजी क्लब में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में VDg1 MJf लायन सुनील गोयल  , जजेस के रूप में एलजी से मिस मोनिका जी  उपस्थित थे, रीजन 8  के सभी क्लबों की महिलाओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया RC लायन गुरप्रीत कौर जी द्वारा  सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । सभी क्लब सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार की नमकीन और मीठे व्यंजनों को  बनाकर इस प्रतियोगिता में भागीदारी दी, जिसमें आलू की स्पेशल चाट, पत्ता गोभी की खीर, लौकी से बने हुए मोदक, आलू की जलेबी, कच्चे केले के कटलेट ,कच्चे केले की खिचड़ी, श्रीखंड,, सोया चाप, आटे और पाइनएप्पल से  बना हुआ  केक, माउथ फ्रेशनर में घर का बनाया हुआ पान आदि रेसिपी थी, मिस मोनिका  द्वारा सारी रेसिपी सा  का जजमेंट किया गया। 

विजेता के रूप में प्रथम पुरस्कार लायंस क्लब ग्वालियर अमृत से   लायन प्रीति बुलानी को आटे और पाइनेपल से बने हुए केक के लिए दिया गया, द्वितीय  पुरस्कार लायंस क्लब ग्वालियर साइन से लायन मीना राठी को आलू की स्पेशल चाट के लिए दिया गया, तृतीय पुरस्कार लायंस क्लब ग्वालियर समर्पण से लायन  स्वाति ओझा को स्वादिष्ट श्रीखंड के लिए दिया गया एवं कंसोलेशन प्राइज में  लायंस क्लब ग्वालियर  क्लासिक से लायन कल्पना अग्रवाल को कच्चे केले की खिचड़ी एवं कच्चे केले के कटलेट के लिए, लायंस क्लब ग्वालियर साइन से लायन अल्पना अग्रवाल को लौकी के मोदक के लिए,* लायन खुशबू को सोया चाप के लिए, लाइन पिंकी बंसल को आलू की  जलेबी*  के लिए पुरस्कार दिया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से Rc Ln हिमेश दंडोतिया,Zc लायन धर्मेंद्र जैन,Zc एवं प्रोग्राम कन्वीनर लायन मनवीर सिंह सेठी, लायन प्रशांत जैन लायन नलिनी सारस्व, लायन मीनाक्षी माथुर , रीजन 8 की पीआरओ रीना गांधी , लायन प्रशांत बाजपाई , लायन रुचि गोयल लायन रानी अग्रवाल, लायंस स्मिता खरे ,लायन सतविंदर कौर , आदि क्लब के प्रेसिडेंट एवं सदस्य उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...