रविकांत दुबे AD News24
ग्वालियर। स्वर्णरेखा नदी जहां-जहां जिन जिन वार्डों में मिलती है वहां यदि किसी भी वार्ड से स्वर्णरेखा में कचरा आता है तो संबंधित वार्ड के डब्ल्यूएचओ एवं वार्ड मॉनिटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शुक्रवार सुबह के समय वीरपुर बांध, हनुमान बांध, स्वर्णरेखा एवं जलालपुर पर निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए।
निगमायुक्त शिवम वर्मा ने वीरपुर बांध का निरीक्षण करते हुए अधीक्षण यंत्री आरएलएस मौर्य को निर्देश दिए कि बीरपुर बांध में नीचे की ओर जो गंदा पानी भरा है उसे तत्काल साफ कराएं। इसके साथ ही कार्यपालन यंत्री अ नमोल कोचर एवं नोडल अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि हनुमान बांध की सफाई का कार्य कराएं। वही अमृत योजना के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि स्वर्णरेखा में पुरानी सीवर लाइन मिलती है , 2 दिन के अंदर चालू कराएं अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें