जेयू में कृषि संकाय को स्थापित करने का रास्ता साफ, ईसी की विशेष बैठक में हुआ निर्णय

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की विशेष बैठक टंडन सभागार में बुधवार को हुई। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में विद्या संबंधी योजना  तथा मूल्यांकन बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक के निर्णयों का अनुमोदन किया गया, जिसके तहत जीवाजी विश्वविद्यालय में अतिरिक्त संकाय के रूप में कृषि संकाय को परिनियम 10 के अंतर्गत गठित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कॅरियर एडवांसमेंट के प्रावधान के अंतर्गत विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों के लिए निम्न से उच्च एजीपी में स्थानन हेतु गठित समिति की अनुशंसाओं का अनुमोदन किया गया। इनमें डॉ. सुशील मंडेरिया, डॉ. सपन पटेल, डॉ. स्वर्णा परमार और डॉ. निमिषा जादौन को 6 हजार एजीपी से 7 हजार एजीपी में किया गया। 

बैठक में कुलाधिसचिव प्रो. उमेश होलानी, कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा सहित प्रो. मुकुल तैलंग, प्रो. पीके तिवारी, प्रो. एसके शुक्ला, डॉ. दयाराम राहुल, डॉ. रमा त्यागी, डॉ. शिवेंद्र सिंह राठौड़, डॉ. मनेंद्र सोलंकी, अनूप अग्रवाल, वीरेंद्र गुर्जर, डॉ. संगीता चैहान और कोष एवं लेखा विभाग के संयुक्त संचालक योगेंद्र सक्सेना मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...