शहरवासियों ने जमकर खेली होली, चप्पे- चप्पे पर रही पुलिस तैनात

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। शहर में लगातार कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ने पर होली के त्यौहार को सांकेतिक रूप से मनाने की अपील की गई थी, लेकिन शहर के लोगों ने जिला प्रशासन की अपील को अनसुना कर पूरे जोश और उल्लास के साथ होली के त्यौहार को मनाया है।ं इस दौरान रैली,जुलूस,ढोल ताशों के साथ निलकने वाली टोलियां दिखाई नहीं दीं। सड़कों पर भी लोग कम ही नजर आए, लेकिन गलियों, मोहल्लों और बाजारों में जमकर रंग उड़ा और होली का जश्न मना । शहर में होली की शुरूआत सबसे पहले अचलेश्वर महादेव के साथ होली खेलकर की गई।  इसके बाद शहर में होली के जश्न शुरू हो गया। सोमवार सुबह होते ही पिचकारियों की बौछार से छूटे रंगों ने कुछ देर के लिए कोरोना की दहशत को भुला दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सच्ची आजादी और झूठी आजादी का द्वन्द

 हम अजीब देश में जन्मे हैं ,जहां आजादी को भी झूठा और सच्चा कहा जा रहा है। मुझे फक्र है कि मै एक आजाद और धर्मनिरपेक्ष हिंदुस्तान में जन्मा हू...