मंदिर में चोरी की योजना बनाते पकड़े गए दो आरोपी

अजय अहिरवार AD News 24 

टीकमगढ़। कोतवाली पुलिस एक बार फिर चर्चा में आ गई जब रात के अंधेरे में शिकार पर निकले दो आरोपियों का ही कोतवाली पुलिस ने शिकार कर लिया। हालांकि इस कार्यवाही में दो आरोपी भागने में सफल रहे लेकिन बाकी दो आरोपियों को हथियारों सहित पुलिस पकड़ने में सफल रही।

थाना कोतवाली टीकमगढ पुलिस द्वारा दो आरोपियों को मंदिर में चोरी करने की योजना बनाते हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया। बिगत 12 मार्च शुक्रवार की रात को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अनगढा वायपास रोड पर एक सुनसान प्लाट में कुछ लोग चोरी करने की योजना बना रहे हैं । उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये उपनिरीक्षक रघुराज सिंह ने  मुखविर को साथ लिया और बताये गए स्थान पर गये। जहां पुलिस की अलग अलग टीमें बनाकर दविस दी गई तो अनगढा वायपास रोड पर स्थित एक सुनसान प्लाट पर छापा मारा। उक्त प्लाट के चारो ओर बाउंड्री बनी थी तथा एक तरफ से अंदर जाने का रास्ता था। उसी रास्ते के अंदर जाने पर पुलिस ने देखा कि  4 आरोपी बस स्टैण्ड के पास मुखर्जी चौराहे वाले मंदिर में चोरी करने की चर्चा कर रहे थे। जब कोतवाली पुलिस ने उपनिरीक्षक रघुराज के नेतृत्व में दविश दी तब उक्त चारो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन 4 में से 2 आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए। जबकि 2 आरोपी भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी करने वाले औजारों सरिया, पेंचकस, टार्च, रेती, प्लास, हथैाडी, आरी, रस्सी आदि जप्त की गई। रात करीबन 12.30 बजे गिरफ्तार किए गये आरोपियो में सौरभ जोशी उर्फ शिकारी पिता रविकांत जोशी उम्र 25 साल निवासी बानपुर दरवाजा टीकमगढ एबं रानू उर्फ मानसिह राय पिता गब्बर सिह राय उम्र 21 साल निवासी नूतनबिहार कालोनी टीकमगढ के नाम शामिल है । इनके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गये इनके पास से अपाचे बाइक जप्त की गई।इस कार्यवाही मे कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह के साथ उनकी कोतवाली टीम की सराहनीय भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें