सड़क पर बिना मास्क दिखने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना, फिर से बनेंगे कंटेनमेंट जोन

 बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए अब सड़कों पर जिला प्रशासन, पुलिस सख्ती दिखाएगी। बिना मास्क निकलने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही, जहां संक्रमित ज्यादा मिलेंगे, वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। यह संकेत शुक्रवार को कलेक्टर ने बैठक में दिए हैं। 

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर कलेक्टोरेट सभागार में शुक्रवार को बैठक बुलाई गई। बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम ने निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में अधिक संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं, वहां बैरीकेटिंग अवश्य कराई जाए। साथ ही, कोविड-19 संक्रमण से संबंधित पेम्प्लेट भी घर पर चस्पा की जाए। कोरोना से संक्रमित हर मरीज की कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाए, जो मरीज अपने घर पर ही आईसोलेशन में हैं, उनके घर पर ही दवाएं पहुंचाई जाए।

बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री भी निकालें। देखें लोग कहां से आ रहे हैं। साथ ही, सैंपल करते समय वार्ड नंबर सहित पूरा पता व मोबाइल नहीं लिखे जाएं, जिससे संक्रमित निकलने पर तत्काल संपर्क किया जा सके।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में मौजूद जेएएच समूह के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ओ पी जाटव को निर्देश दिए कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पहले की तरह ही कोविड केयर सेंटर शुरू कराएं। साथ ही, कोरोना संक्रमित के इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सालय में भी पूर्व की तरह कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, जिला चिकित्सालय सहित निजी अस्पतालों में संचालित कोविड सेंटर में उपलब्ध सामान्य व आईसीयू के बारे में जानकारी ली।

26 नए पॉजिटिव मिले 

शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव की संख्या 26 रही है। बीते दो दिन में 51 और 6 दिन में यह संख्या करीब 100 पहुंच गई है। संक्रमण के बढ़ने पर खौफ बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 604 सैंपल में से 26 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अभी जिले में टोटल एक्टिव केस 143 हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...