भाजपा नेता अनूप मिश्रा ठेला चालकों के साथ सड़क पर बैठ गए, आश्वासन के बाद ही हटे

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। लंबी खामोशी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे व पूर्व सांसद अनूप मिश्रा एक्शन मोड में आए हैं। शनिवार दोपहर कंपू में ठेला चालकों को जब जिला प्रशासन ने खदेड़ा तो अनूप मिश्रा उनके साथ जाकर सड़क पर बैठ गए। अफसर समझाने पहुंचे तो उनको फटकार लगाई। साफ शब्दों में कहा कि पहले इनकी व्यवस्था करो फिर कार्रवाई। इस दौरान करीब 1 घंटे चैराहा पर जाम की स्थिति भी बनी रही। पूर्व सांसद के इस रवैया के सामने प्रशासन की एक नहीं चली। जो मांग उन्होंने की वह सभी मान ली गईं। इसके बाद ठेला चालकों के चेहरे खिल उठे। पर पूर्व सांसद अनूप मिश्रा इस तरह से लंबे अरसे बाद पब्लिक के बीच में पहुंचे हैं। वह अपने इसी अंदाज के लिए ही जाने जाते हैं।

शनिवार दोपहर कंपू तिराहा पर जिला प्रशासन के अफसरों के निर्देश पर मदाखलत दस्ता सड़कों पर खड़े हाथ ठेला चालकों पर कार्रवाई करने पहुंचा था। जैसे ही मदाखलत अमले ने ठेलों को हटाना और जब्त करना शुरू किया तो वहां हंगामा खड़ा हो गया। वहां से ठेला चालक पूर्व सांसद अनूप मिश्रा के पास पहुंच गए। लगातार तीन दिन से मदाखलत अमला कार्रवाई कर रहा था। अचानक अनूप मिश्रा ठेला वालों की मदद के लिए कंपू तिराहा पर पहुंच गए। बीच तिराहा पर कुर्सी डालकर बैठ गए। जब यह नगर निगम और जिला प्रशासन के अफसरों को पता लगा तो वह पूर्व सांसद को मनाने पहुंच गए। पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने वहां पहुंचे अफसरों को खूब फटकार लगाई है। उनका कहना था कि जब तक ठेला चालकों के लिए व्यवस्था नहीं कर देते हो किसी को यहां से विस्थापित करने के बारे में सोचना भी नहीं। इसके बाद पूर्व सांसद की हर बात को अफसरों ने स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि वह सभी मांगे पूरी होने के बाद ही आगे कार्रवाई करेंगे। पूर्व सांसद के सड़क पर कुर्सी डालकर बैठ जाने और न्याय की मांग करने के दौरान एक घंटे तक वहां जाम के हालात भी बने रहे। पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने कहा कि तीन दिन से सुन रहा था सड़क से ठेले हटा दिए। जब ठेला वाले मेरे पास आए तो मैंने सोचा आज आरपार की बात हो ही जाए। बैठक से सीधे कंपू तिराहा पहुंचा और अपने लोगों के बीच बैठ गया। हमें आश्वासन दिया गया है कि सारी मांगों पर जल्द अमल किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...