रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। कृषि महाविद्यालय ग्वालियर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा व्यापार मेला परिसर में कोविड-19 जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। छात्रों ने रैली निकालकर मेले में घूम रहे सैलानियों तथा दुकानदारों को कोविड की वैक्सीन के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्हें वैक्सीन आने के बाद भी मास्क तथा सैनिटाइजर के नियमित प्रयोग और 2 गज की दूरी आदि के पालन के लिए समझाइश प्रदान की। रासेयो प्रभारी डॉ. शोभना गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों ने इस अवसर पर मास्क बांटे एवं सैनिटाइजर से सैलानियों के हाथ धुलाने का काम किया तथा कोविड संबंधी नारे लिखी तख्तियां के जरिए लोगों में जागरूकता बढ़ाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें