AD News 24 अजय अहिरवार
टीकमगढ़। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में 8 से 10 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके तहत जिला स्तर पर प्रातः 8 बजे से कलेक्ट्रेट से नजरबाग तक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को अपनी साईकिल स्वयं लानी थी तथा कार्यक्रम के एक घंटे पूर्व आयोजन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर, टीकमगढ़ में उपस्थित रहे साईकिल रैली के तहत नगरबाग में शपथ दिलाई गई साथ ही नजरबाग प्रांगण में हस्ताक्षर अभियान एवं सैल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी गिरि गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना किया। साईकिल रैली में अमित नुना, जनप्रतिनिधि, समाजसेविका रजनी पूनम जायसवाल, कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, एसपी प्रशांत खरे, एसडीएम टीकमगढ़ सौरभ मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर डॉ अभिजीत सिंह संबंधित अधिकारी, महिला अधिकारियों सहित बड़ी संख्या छात्राएँ सम्मिलित हुईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें