रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। ग्वालियर को वाटर प्लस में लाने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। मुरार नदी व जनकताल को साफ करने का कार्य शुरू हो चुका है। इसके चलते बुधवार को दोनों स्थानों से कई टन कचरा निकाला गया। साथ ही इन दोनों स्थानों पर सफाई व्यवस्था के कार्यों का निगमायुक्त शिवम वर्मा व अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव ने निरीक्षण किया। शहर में जनकताल, कटोराताल, लक्ष्मण तलैया, सागरताल, मुरार व स्वर्णरेखा नदी वाटर बॉडी हैं। वाटर प्लस में इन सभी को साफ रखना जरूरी है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में ग्वालियर ने वाटर प्लस की दावेदारी की है, लेकिन इसके लिए यह सभी वाटर बाडी साफ व स्वच्छ होनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें