मध्यभारत की प्रथम पेट-सीटी स्कैन मशीन कैंसर चिकित्सालय में

रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर। मध्यभारत की प्रथम पेट-सीटी स्कैन मशीन कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान में स्थापित कर दी है। इस कैंसर जांच की मशीन के स्थापित हो जाने से कैंसर की जांच के साथ ही अन्य रोगों की जांचें भी संभव हो सकेंगी। उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के संचालक डॉ. बीआर श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यभारत मेें पॉजिट्रान एमिशन टोमोग्राफी (पेट) एक शक्तिशाली इमेजिंग तकनीक है जो बीमारियों , विशेष रूप से कैंसर की पहचान और उपचार के लिये सबसे विश्वसनीय तकनीक है। पेट स्कैन मानव शरीर के ऊतकीय कार्य प्रणाली की सटीक छवि चीरा या टांका रहित प्रक्रिया से देता है। केवल एक पेट स्कैन से चिकित्सक पूरे शरीर की जांच कर सकता है। पेट स्कैन शरीर की पूरी इमेज देता है जिससे डाक्टर के लिये समस्याओं -बीमारियों की पहचान करना और बीमारी का चरण निर्धारित करना (स्टेजिंग) , सबसे बेहतर इलाज का चयन करना और इलाज में सुधार को Sandhyadeshनिर्धारित करने की सुविधा प्रदान करता है। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान की स्थापना स्व. शीतला सहाय जी द्वारा की गई थी। संस्थान निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होकर लगभग ४५ वर्षों से रोगियों को कैंसर की रोकथाम , शीघ्र निदान एवं उपचार के माध्यम से एक रोग विहीन एवं स्वस्थ्य जीवन प्रदान करने के लिये सतत प्रयत्नरत एवं प्रतिबद्ध है। कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर एक व्यापक कैंसर देखभाल केन्द्र और जन विकास संस्थान की एक इकाई मध्यप्रदेश का पहला २५० बेड का कैंसर अस्पताल है, जिसे प्रतिष्ठित एनएबीएच (राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड फॉर हॉस्पीटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स)प्रमाणन के उच्च मानकों को लागू करने के लिये मान्यता प्राप्त है। साथ ही साथ चिकित्सालय को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्ड सर्टीफिकेट प्राप्त करने वाला कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर मध्यप्रदेश का पहला अस्पताल है। संचालक डॉ. बीआर श्रीवास्तव ने बताया कि कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर में मध्यभारत की प्रथम अत्याधुनिक पेट-सीटी स्कैन का स्थापन किया गया है। जिससे मरीजों की जांच प्रारंभ की जा रही है। चिकित्सालय में पेअ-सीटी स्कैन के लिये सर्वसुविधायुक्त विभाग तथा तकनीकी स्तर से उाक्टर एवं स्टॉफ की दक्ष टीम भी कार्यरत है। चिकित्सालय में इस मशीन के शुरू होने से न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश , राजस्थान आदि के समीपवर्ती जिलों के लोगों को अब पेट-सीटी स्कैन के लिये बाहर नहीं जाना पडेगा। पेट-सीटी मशीन के बारे में डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि पेट-सीटी स्कैन एक सुरक्षित और पूरी तरह से चीरा या टांका रहित प्रक्रिया है। इस मशीन की जांच से शरीर में मौजूद छोटे से छोटे कैंसर के घाव का पता लगाकर उसकी निगरानी और उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ उपचार प्रदान किया जा सकता है। यह मशीन कैंसर के उपचार के लिये उपलब्ध सबसे नवीनतम और विश्वनीय इमेजिंग तकनीक है। इस मशीन से उच्च सटीकता के साथ छोटे घावों का पता आसानी से लगाया जा सकता है। इसकी कम विकिरण की खुराक जो माध्यमिक टयूमर की पुनरावृत्ति को कम करता है। इसके द्वारा कैंसर उपचार की संपूर्ण लागत एवं समय की बचत की जाती है और रोगी की उततरजीविता दर में बृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि पेट-सीटी स्कैन मशीन केवल कैंसर ही नहीं अपितु अन्य रोग जैसे हृदय, किडनी, ब्रेन डिसआर्डर आदि के मरीजों की बीमारी की जांच में भी मददगार है। जो चिकित्सक को बसटीक रूप से पहचान करने में सक्षम बनाता है। कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान कैंसर के क्षेत्र में उपचार और शोध करने के लिये उच्च गुणवत्ता प्रशिक्षण प्रदान करने के अपने जनादेश को आगे बढाने के आदर्श वाक्य का पालन करता है। चिकित्सा , विकिरण और सर्जीकल ऑन्कोलोजी और सहायक सेवाओं की एक समर्पित और अनुभवी टीम सुनिश्चित करती है कि सभी रोगियों की देखभाल और करूणा के साथ उपचार प्राप्त हो। भाविप समर्पण राष्ट्र भावना का अलख जगा रहा: शिवम वर्मा निगमायुक्त , अपर आयुक्त भार्गव ,पत्रकार विनय अग्रवाल व महेन्द्र का सम्मान ग्वालियर । भारत विकास परिषद समाज की बेहतरी के लिये बेहतर कार्य कर रहा है। कोरोना काल में भी वारियर्स के रूप में आपके कार्य सराहनीय रहे। मुझे इस बात की भी प्रसन्नता है कि आप राष्ट्र भाव के प्रति लोगों में विशेष भाव जगा रहे हैं। उक्त उदगार नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने व्यक्त किये। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा आज सुबह महाराज बाडे पर भारत विकास परिषद समर्पण द्वारा आयोजित किये जाने वाले राष्ट्र गान समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि २ मिनट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम ३१ माह से यह कार्यक्रम चल रहा है, आगे भी चलता रहेगा। निगमायुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण में भी लोगों से बढ़चढक़र सहयोग की अपील की। इस मौके पर भारत विकास परिषद के अरविंद दूदावत , गिरीश अग्रवाल द्वारा निगम कमिश्रर का सम्मान किया गया। राष्ट्र गान प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज सम्मानित होने वाले सभी समाज के लिए हर दिशा में सेवा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवायें देकर कोरोना वोरियर्स के रूप में भी बहुत ही अच्छा कार्य कर रहें हैं। चारों का सम्मान फूलमालाओं स्मृति चिन्ह व मोतियों की माला पहनाकर अरविंद दूदावत , संजय धवन ,गिरीश अग्रवाल व प्रदीप लक्षणे के द्वारा किया गया। अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव ने नियमित होने वाले रास्ट्र गान के लिए पूरी रास्ट्र गान टीम व शाखा समर्पण की टीम बधाई दी है और कामना की है कि ये 2 मिनिट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम यूं ही आगे भी अनवरत चलता रहे। विनय अग्रवाल ने कहा कि जब से निगमायुक्त ने अपना पदभार सम्हाला है तब से ग्वालियर में आपका काम सबको नजर आने लगा है आप के प्रयास सराहनीय हैं। नगर स्वच्छता अभियान में हम सब जुडें यह हमारा संकल्प होना चाहिये। महेंद्र सिंह राजपूत ने नियमित होने वाले राष्ट्र गान के लिए शाखा समर्पण की भूरी भूरी प्रशंसा की है। अरविंद दूदावत ने 2 मिनिट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम कैसे प्रारंभ हुआ उसकी जानकारी विस्तार से दी। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्र गान प्रभारी गिरीश अग्रवाल के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन सचिव प्रदीप लक्षणे ने किया। संस्थापक व प्रान्तीय संघठन मंत्री संजय धवन ने बताया कि प्रतिदिन राष्ट्रगान के बाद यहां उपस्थित जरूरत मन्दों को टोस्ट बिस्किट व ब्रेड का वितरण किया जाता है। कार्यक्रम में राष्ट्रगान संयोजक अरविंद दूदावत संस्थापक व प्रांतीय संगठन मंत्री संजय धवन ,उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, सचिव प्रदीप लक्षणे, सहसचिव महेश धीमान, महेश अग्रवाल , सतीश राजोरिया, बसन्त कोडेला, नमन गान्धी व प्रदीप शर्मा ,बी के मिश्रा, कमल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। ग्रीन ग्वालियर क्लीन ग्वालियर व पर्यावरण की दिशा में एक कदम और आगे बढाते हुए सभी सम्मानित होने वालों को सचिव प्रदीप लक्षणे की ओर से एक-एक मीठे नीम व गेंदा के फूल का पौधा भी दिया गया। प्रदीप के इस कार्य के लिए उन्हें संस्थापक संजय धवन व उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल व पूरी टीम ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रदीप लक्षणे द्वारा दी गयी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 नवंबर 2024,शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:35 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:33 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...