कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

भोपाल । प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। मौजूदा बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू हुआ था और 26 मार्च तक प्रस्तावित था। संसदीय कार्य मंत्री के इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

विधानसभा में विभागों के बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा और विनियोग विधेयक पारित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रस्ताव रखा कि कोरोना का संक्रमण प्रदेश में बढ़ रहा है। इंदौर और भोपाल में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाना पड़ा है। भोपाल में ही विधानसभा का सत्र चल रहा है। विधानसभा के बजट सत्र में शामिल हुए कई विधायक और विधानसभा के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही विधानसभा के इस सत्र की सभी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। ऐसे में विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जा सकती है। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष ने सहमति दे दी है। इस प्रस्ताव को विपक्ष की अनुपस्थिति में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। मालूम हो, इस प्रस्ताव से पहले पूरक कार्यसूची नहीं मिलने के कारण विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन कर लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...