कांग्रेस ने दमोह सहित पांच जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति की

 इमरान खान (भोपाल)  AD News 24

भोपाल। कांग्रेस ने दमोह सहित पांच जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। कांग्रेस ने दमोह में मनु मिश्रा को जिला अध्यक्ष बनाया है। मिश्रा उप चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदार थे। उन्हें बैंलेंस करने के लिए जिले की कमान सौंपी गई है। इससे पहले कई वर्षों से अजय टंडन जिला अध्यक्ष रहे, उन्हें अब कांग्रेस ने उप चुनाव में बीजेपी के राहुल सिंह के सामने मैदान में उतार है। इसी तरह अनूपपुर जिला अध्यक्ष दो बार के विधायक अनूपपुर फंदेलाल मार्को को बनाया गया है। यहां 15 साल से जयप्रकाश अग्रवाल जिला अध्यक्ष रहे। ऐसे कई जिले हैं, जहां 10 और 15 साल से जिलाध्यक्ष नहीं बदले गए हैं। इसकी वजह गुटबाजी है। दमोह अनपूपुर के अलावा दतिया में अशोक दांगी, रतलाम शहर में हर्षविजय गहलोत और हरदा में ओम पटेल की नियुक्ति की गई है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...