कोरोना के प्रकरणों में कमी नहीं आई तो सोमवार से लग सकता है रात का कर्फ्यू, सीएम ने दिये संकेत

भोपाल। भोपाल और इंदौर में कोरोना के प्रकरणों में जिस तरह से वृद्धि हो रही है, उसमें अगले तीन दिन में कमी नहीं आती है तो फिर सोमवार से रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा। स्कूल-कॉलेजों में मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। शारीरिक दूरी का पालन भी संस्थाओं को सुनिश्चित कराना होगा। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की स्थिति और रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टरों को दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखा गया है कि मास्क लगाने के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। इसको लेकर रोको-टोको अभियान चलाया जाए। दुकानदार दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराएं। जो दुकानदार बिना मास्क के दुकान पर बैठेंगे या बिना मास्क लगाए व्यक्तियों को सामान देंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इंदौर और भोपाल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोको-टोको अभियान तत्काल प्रारंभ किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में दो स्थानों पर गोवर्धन पूजा में होंगे शामिल

  लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे  पूर्व मंत्री श्री पवैया के निवास पर भी गोवर्...