पेड़ लगाना पृथ्वी को बचाने का अभियान, मैं निकल पड़ा हूँ आप सभी सहयोग करें: मुख्यमंत्री चौहान

 जन्म-दिन पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्थानों पर लगाए पौधे

भोपाल । पेड़ लगाना पृथ्वी को बचाने का अभियान है। यह अत्यंत पुनीत कार्य है। इस पवित्र सामाजिक अभियान को सफल बनाने के लिए मैं निकल पड़ा हूँ। आप सब इस कार्य में पूरा सहयोग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं अपने जन्म-दिन पर आप सभी से आग्रह और अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक पौध-रोपण करें, यही मेरे लिये सच्चा उपहार होगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्म-दिन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर मंत्रि-परिषद के सदस्यों, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सामूहिक रूप से पौध-रोपण किया। सभी ने पौध-रोपण में अत्यंत उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का जन्म-दिन वृक्ष महोत्सव बन गया।

सुबह रोपा बेलपत्र का पौधा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म-दिन पर सुबह सबसे पहले अपने निवास पर बेलपत्र का पौधा रोपा। इस अवसर पर सांसद श्री वी.डी. शर्मा, मंत्री सर्वश्री विजय शाह, डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित श्री हितानंद और श्री लोकेंद्र पाराशर आदि उपस्थित थे।

परिवार के साथ किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने निवास पर अपने परिवार के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय तथा कुणाल ने नारियल, शमी तथा आँवले के पौधे रोपे।

स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया के साथ किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ पौध-रोपण किया। उन्होंने बरगद सहित लगभग 25 प्रजातियों के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर धरती को बचाने के लिए पेड़ लगाने के इस पवित्र सामाजिक अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए मीडिया तथा अन्य सभी की सराहना की और धन्यवाद दिया।

विधानसभा परिसर में लगाए पौधे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम और मंत्रि-परिषद के सदस्यों के साथ विधानसभा परिसर में कदंब के 6 पौधे रोपे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...