अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस .नारी का सम्मान जहां है संस्कृति का उत्थान वहा है -गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

रविकांत दुबे AD News 24

भोपाल । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में बदला बदला सा नजारा दिखा मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के शासकीय आवास में आज गृहमंत्री की कुर्सी में एक महिला कॉन्स्टेबल बैठी थी। उनके बगल मे खुद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं ओएसडी अशोक अवस्थी निजसहायक की भूमिका मे बैठे थे ।

दरअसल गृहमंत्री ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मीनाक्षी वर्मा को यह जवाबदेही सौंपी थी गृहमंत्री के रूप में उनकी कुर्सी पर बैठने और भीड़ को संभालते हुए लोगों की समस्या सुनते देखना दिलचस्प था उस समय इस पूरे वाक्य में एक नई बात यह भी थी कि महिलाओं को प्राथमिकता से सुनवाई के लिए बुलाया गया और मीनाक्षी ने एक.एक करके सब के आवेदन किया और उन पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जब मीनाक्षी गृहमंत्री के रूप में लोगों की समस्याएं सुन रही थी तो गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और उनके उसकी अशोक अवस्थी मीनाक्षी के बगल में बैठे हैं और समस्याओं का निपटारा कर रहे थे।

गृहमंत्री की कुर्सी पर बैठी मीनाक्षी ने कहा कि वह अद्भुत गर्व महसूस कर रही थी गृहमंत्री को यह दायित्व सौंपा मीनाक्षी ने गृहमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि वह लंबे समय से बंगले में तैनात है और गृहमंत्री बिल्कुल परिजनों की तरह उनका ख्याल रखते हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह नवाचार मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की स्थिति को बताता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 नवंबर 2024,शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:35 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:33 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...