आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम परिवर्तित

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर | मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के आधार पर आदिम जाति कल्याण विभाग के स्थान पर विभाग का नाम बदलकर जनजातीय कार्य विभाग किया गया है। इस संबंध में आयुक्त जनजातीय कार्य ने प्रदेश के समस्त कमिश्नर,कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन आधिकारी जिला पंचायत को परिवर्तित नाम से पत्र व्यवहार करने के निर्देश जारी किए है।

इस संबंध में विभाग के संभागीय उपायुक्त, सहायक आयुक्त और जिला संयोजक को भी परिवर्तित नाम से पत्र व्यवहार करने के निर्देंश जारी किये गये हैं।

विकास कार्यों के लिये एक करोड़ रूपये से अधिक के कार्यों की मंजूरी

   जनजातीय कार्य विभाग ने जनजातीय क्षेत्रों में 8 विकास कार्यों के लिये एक करोड़ 20 लाख रूपये की मंजूरी दी है। यह कार्य सीधी एवं उमरिया जिले में मंजूर किये गये हैं। मंजूर किये गये कामों में सामुदायिक भवन निर्माण और हायर सेकेण्डरी स्कूल के बाउण्ड्री बाल के निर्माण कार्य प्रमुख हैं। विभाग ने निर्माण एजेंसियों को मंजूर कामों को गुणवत्ता के साथ नियत समय-सीमा में पूरा किये जाने के निर्देश दिये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 नवंबर 2024,शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:35 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:33 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...