सट्टा जुआ पर कार्यवाही करने बाले पुलिसकर्मियों को हटाने के लिये विधायक पर डाला जा रहा दबाब

अजय अहिरवार AD News 24 

टीकमगढ़। जुआ, सट्टा, शराब के बिरुद्ध कार्यवाही करने पर सामान्यतः पुलिस को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया जाता है लेकिन टीकमगढ़ में कहानी इससे अलग है। टीकमगढ़ में जुआ, सट्टा, शराब के खिलाफ कार्यवाही करने पर उन्हें हटाने का दबाब डाला जाता है। ऐसा ही एक मामला तब प्रकाश में आया जब सख्ती से कार्यवाही करते हुए वर्ष 2012 में मात्र 2 माह में ही 40% से अधिक कार्यवाही करने बाले पुलिसकर्मियों को हटाने संबन्धी बातचीत का स्क्रीन शॉट तेजी से बायरल हुआ। टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी पर अनैतिक दबाब डालकर व्हाट्सएप चैटिंग में पुलिसकर्मियों को हटाने की बात कही गई। जिसका स्क्रीन शॉट बायरल हो गया। जबकि तुलनात्मक रूप से पिछले 2 वर्षों की तुलना में इस वर्ष 2021 में मात्र 2 माह में ही 40% से अधिक केस दर्ज किये गए।

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह कह रहे हैं कि सट्टा, जुआ, माफिया के खिलाफ बो खतरनाक मूड में हैं। सट्टा, जुआ, अबैध शराब व माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए जा रहे लेकिन टीकमगढ़ में इसके उलट

जुआड़ियों और सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही करने बाले पुलिसकर्मियों को टीकमगढ़ कोतवाली से हटाने के लिए विधायक राकेश गिरि पर दबाब डाला जा रहा। इस मामले से संबंधित एक स्क्रीन शॉट भी तेजी से बायरल हो रहा है जिसमे एक ब्यक्ति टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी को व्हाट्सएप पर मैसेज कर कोतवाली के दो आरक्षकों को हटाने के लिए दबाब डाल रहा है। जब इस संबन्ध में विधायक राकेश गिरी से पूंछा तो उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ में जुआ, सट्टा व अबैध शराब के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।जिससे जुआ खिलाने बाले परेशान है।लेकिन विधायक और डी आई जी विवेक कुरेले जी का कहना है की ऐसी बात है तो किसी भी पुलिस कर्मी को नही हटाया जायेगा।कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...