गुरुवार, 18 मार्च 2021

एलआईसी कर्मचारी बैठे एक दिवसीय हड़ताल पर

अजय अहिरवार AD News 24 

टीकमगढ़। भारतीय जीवन बीमा निगम संघ एआईआईईए, एनएफडव्लूआईईए एवं कैलाश आई फेडरेशन द्वारा भारत सरकार की निजी करण नीतियों के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर गुरुवार को एक दिवसीय निगम के सभी कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की गई है। इसमें आईपीओ बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश का विरोध एवं पिछले 43 माह से लंखित वेतन पुनः निर्धारित की मांग शामिल है। इस हड़ताल में वर्ग 3 के संघ एआईआईईए की कृति महामंत्री श्री जैन, सचिव हरप्रसाद, निरंजन, प्रकाश, एवं एनएफडव्लूआईईए से केवी गुरुदेव मीठा लाल मीणा राहुल जैन व वर्ग 1 से रमेश रजक संजीव श्रीवास्तव अनवर खान वेलफेयर से दिनेश पस्तोर एवं सभी संघों के समस्त करमचारी गण इस हड़ताल में शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे

हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की  आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता  ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...