जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने किसानों से अदरक की खेती करने की दी सलाह

अजय अहिरवार AD News 24 

 टीकमगढ़ । गुरुवार को ग्राम पंचायत गोवा में उधानिकी एव प्रसंस्करण विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जतारा विधायक हरिशंकर खरीक रहे। वही ग्राम गोवा में किसानों को अदरक की खेती करने का मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से आग्रह किया कि टीकमगढ़ जिले में मिट्टी में अदरक की पैदावार अच्छी हो सकती है। जिसमें शासन द्वारा वैज्ञानिक एवं अधिकारी किसान सम्मेलन किया। जिसमें सभी किसानों से आग्रह किया कि अदरक बोने से किसानों को काफी फायदा होगा एवं अन्य जानकारियां किसानों को दी।और जानकारी देते हुए बताया की किसान अपने कोलेस्टर बनाये और अपनी खुद की सब्जियां रखने के लिये इसके लिये सरकार 35 परसेन्ट देगी।ऐसा करने से किसान अपनी सब्जियो  को काफी समय तक रख सकेगे और जब सब्जियो का भाव बड़े तब बेच सकेगे।इसी प्रकार की किसानो के हित के लिये कई जानकारीया दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...