श्री कुशवाह ने बेहट गांव को दी नल-जल योजना सहित 307 लाख रूपए की सौगातें कहा बेहट को सेंटर प्वॉइंट मानकर कराया जायेगा क्षेत्र का विकास
ग्वालियर | संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट को सेंटर प्वॉइंट मानकर इस क्षेत्र का सुनियोजित विकास कराया जायेगा। इस दिशा में काम शुरू हो गया है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्राम बेहट को लगभग 307 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों की सौगातें देते हुए कही। श्री कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुरार विकासखण्ड सहित सम्पूर्ण ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को विशेष पैकेज दिया है। जिसके तहत इस क्षेत्र के हर गाँव में युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिये कम्प्यूटर लैब खोली जायेगी। साथ ही हर गाँव में नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर लगाकर बुजुर्गों के दांतों का नि:शुल्क उपचार होगा और सरकार के खर्चे पर उनके कृत्रिम दांत भी लगाए जायेंगे।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि बेहट में जल्द ही 234 लाख रूपए से अधिक लागत से नल-जल योजना बनकर तैयार होगी, जिससे हर घर में नल से पानी उपलब्ध होगा। श्री कुशवाह ने इस क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित नहर की मांग को भी जल्द से जल्द पूरा करने का भरोसा भी दिलाया। श्री कुशवाह ने कहा कि बेहट क्षेत्र के किसानों को अब खाद के लिये इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। एमपी एग्रो द्वारा यहाँ लगभग 40 लाख रूपए लागत से 500 मैट्रिक टन क्षमता का गोदाम बनाया जा रहा है। बेहट को मालनपुर से जोड़ने के लिये सड़क भी बनाई जा रही है।
इस अवसर पर श्री कुशवाह ने जानकारी दी कि तानसेन की जन्मस्थली बेहट, भदावना, काशीबाबा देव स्थल, देवगढ़ किला एवं जागेश्वर मंदिर को जोड़ते हुए 9 करोड़ 14 लाख रूपए लागत की टूरिस्ट सर्किट कार्ययोजना बनाई गई है। इस टूरिस्ट सर्किल को दतिया जिले में स्थित प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर, पीताम्बरा माई एवं ओरछा टूरिस्ट सर्किट से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा मुरार ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इन ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार की कार्ययोजना जल्द ही मूर्तरूप लेगी। साथ ही यह भी जानकारी दी कि मुरार विकासखंड में भी शहरों की तर्ज पर 15 किलोमीटर के दायरे में अत्याधुनिक मॉडल स्कूल खोले जाएँ।
कार्यक्रम में सर्वश्री वीरेन्द्र सिंह, रामनाथ राणा, कैलाश श्रीवास्तव व प्रेम सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एच बी शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा व तहसीलदार श्रीमती नीना गौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
समाधान शिविर में आए 53 आवेदन
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह की मौजूदगी में बेहट में आयोजित हुए जन समस्या समाधान शिविर में 53 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में मौजूद अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एच बी शर्मा एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने कुछ आवेदनों का मौकों पर ही निराकरण कराया। साथ ही शेष आवेदनों को एक हफ्ते में निराकृत करने की रूपरेखा तय की। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत चार बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी के प्रमाण-पत्र सौंपे। प्रत्येक बेटी को एक लाख 18 हजार रूपए की सहायता योजना के प्रावधानों के तहत मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें