एमपी बोर्ड : 10वीं-12वीं परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी, 10 मई तक करा सकते हैं संशोधन

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं कक्षा परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विद्यालयों द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जाएगा और प्राचार्य के हस्ताक्षर व मुहर लगाने के बाद परीक्षार्थियों को वितरित किया जाएगा। 

प्रवेश पत्र मिलने के बाद विद्यार्थी इसमें दी गई हर जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। अगर किसी भी विद्यार्थी के प्रवेश पत्र में विषय या माध्यम संबंधी कोई त्रुटि मिलती है, तो उसे एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट के माध्यम से ठीक कराया जा सकता है।  विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार विद्यार्थी 10 मई तक संशोधन शुल्क जमा करके इसमें सुधार करा सकते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...