14 अप्रैल 2021 का राशिफल


पंडित रविकांत दुबे

मेष राशि 

कार्य व्यवसाय में प्रगति होगी, भौतिक सुख-सुविधाओं का विस्तार होगा, तो धर्म-कर्म-ज्ञान के क्षेत्र में मन लगेगा. बेहतर परिणामों के लिए बेटी-बहन को प्रोत्साहित करें, बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और गौ-सेवा करें.

वृष राशि

कार्य-क्षेत्र में सफलता, विविध कार्यों में सफलता का परचम लहराएगा और घर-परिवार के लिए भौतिक सुख-सुविधाओं का विस्तार होगा. श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने के लिए श्रीगणेश पूजन करें, सूर्योपासना करें और परिवारजनों को प्रसन्न रखें.

मिथुन राशि 

कर्मक्षेत्र में सम्मान की प्राप्ति होगी, कार्य-व्यवसाय का विस्तार होगा, कला के क्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी, प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के योग, भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. शुभत्व वृद्धि के लिए श्रीगणेश की पूजा करें, सूर्योपासना करें और गौसेवा करें.

कर्क राशि

धन-लाभ के अवसर आएंगे, तो गुप्त लाभ भी संभव है, कामयाबी उत्साहित रखेगी, लेकिन अच्छा होगा अच्छे परिणामों के लिए श्रीगणेश, महावीर हनुमान और देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना करें.

सिंह-

कला और कार्य-व्यवसाय में प्रगति होगी, प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, घर का सपना साकार हो सकता है, तो संतान से प्रसन्नता मिल सकती है. श्रेष्ठ परिणामों के लिए श्रीगणेश, महावीर हनुमान की पूजा करें, गोसेवा करें.

कन्या- 

सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, धन-लाभ के अवसर आएंगे, तो कर्मक्षेत्र में कामयाबी का परचम लहराएगा. बेहतर नतीजों के लिए गौसेवा करें, श्रीगणेश की पूजा-अर्चना करें.

तुला- 

पद-प्रतिष्ठा-पदोन्नति मिलने के साथ-साथ कामयाबी भी मिलेगी, ऋण-रोग और शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा. शुभत्व वृद्धि के लिए श्रीगणेश पूजा के साथ-साथ सूर्योपासना करें.

वृश्चिक- 

राजनीति और चुनाव जैसे कार्यों में कामयाबी मिलेगी और पद-पदोन्नति के अवसर मिलते रहेंगे. धर्म-कर्म के कार्योें में मन लगेगा, तो न्याय के मामलों में सफलता मिलेगी. शुभ-लाभ के लिए श्रीगणेश और महावीर हनुमान की उपासना करें.

धनु- 

जमीन संबंधित कार्य में लाभ, भौतिक सुविधाओं का विस्तार होगा, चल-अचल संपत्ति प्राप्ति के योग, धन-लाभ, कार्य-व्यवसाय में 1 अप्रेल के बाद विस्तार, लाभ की संभावना. शुभत्व वृद्धि के लिए श्रीगणेश, देवी सरस्वती और देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें.

मकर-

पुरानी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा, प्रभाव बढ़ेगा, सुख-सुविधाओं में वृद्धि के योग, धन-लाभ, धर्म-कर्म के क्षेत्र में सम्मान मिलेगा. कामयाबी का परचम लहराएगा, शुभ स्थान परिवर्तन संभव. अच्छे परिणामों के लिए श्रीगणेश और लक्ष्मीनारायण की आराधना करें, सूर्योपासना करें.

कुम्भ-

भौतिक सुख-सुविधाओं का विस्तार होगा, तो कार्य-व्यवसाय फिर से सही होगा. गौसेवा से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. देवी आराधना से लाभ, कष्ट समाप्त होंगे.


मीन-

चल-अचल संपत्ति के मामले में लाभ के योग बने हैं, इस पर ध्यान दें. रक्त संबंधियों का सहयोग मिलेगा, धन-लाभ, कार्य-व्यवसाय में सफलता, राजनीति में कामयाबी सहित कई क्षेत्रों में उपलब्धियों के योग. श्रीगणेश, देवी लक्ष्मी और देवी सरस्वती की पूजा लाभदायक, गौसेवा से सफलता मिलेगी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...