ग्वालियर। चेम्बर ऑफ कॉमर्स में कोरोना वैक्सिनेशन शिविर में मंगलवार को काफी लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। आज 255 लोगो ने कोरोना का टीका लगवाया। चेम्बर भवन में कल बुधवार को भी सुबह 11 बजे वेक्सिनेशन होगा।
आज के वेक्सिनेशन की डिटेल
पहला डोज = 213
आयु वर्ग :-
45 से 60 = 159
60 से अधिक = 54
दूसरा डोज = 42
*****
आयु वर्ग :-
45 से 60 Age = 08
60 से अधिक = 34
कुल योग= 255
मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स में सुविधाजनक रूप से सभी आमजन के लिए हो रहा सदस्यों के सहयोग से निःशुल्क वेक्सिनेशन शिविर में 45 वर्ष से ज्यादा के सभी लोग वेक्सीनेशन करा सकते हैं । शिविर निःशुल्क है । कृपया आधार कार्ड अथवा अन्य कोई आईडी प्रूफ लेकर ही आएँ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें