ताज महल समेत देश के सभी स्मारक 15 मई तक बंद

नई दिल्ली।आगामी 18 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व विरासत दिवस से पहले भारत में कोरोना वायरस की तेजी से फैलती दूसरी लहर के बीच गुरूवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के तहत सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारक, स्थल और संग्रहालय आगामी 15 मई या अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किए है।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार तेजी से बिगड़ती कोरोना की स्थिति के कारण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों और संग्रहालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है और यह प्रतिबंध 15 मई 2021 तक या अगले आदेशों तक जारी रहेगा।

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भी इस आदेश को ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के मौजूदा प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 15 मई तक इसके द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को बंद करने का निर्णय लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...