कुल पेज दृश्य

पंजीयन शुल्क पर 2 प्रतिशत छूट की तिथि 1 वर्ष के लिए बढ़ाई जाए - एमपीसीसीआई

प्रदेश के  मुख्यमंत्री,  वित्तमंत्री एवं  ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र

रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर। एमपीसीसीआई द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री-श्री शिवराज सिंह चैहान, वित्तमंत्री- श्री जगदीश देवड़ा एवं ऊर्जा मंत्री- श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पत्र लिखकर, माँग की है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए, भवन एवं भूमि के पंजीयन पर राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में दी जा रही 2 प्रतिशत छूट की तिथि को आगामी 31 मार्च,2022 तक बढ़ाया जाए, ताकि राज्य शासन की इस योजना से अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सकें । पत्रों में आशा व्यक्त की गई है कि छूट की तिथि बढ़ाए जाने से निश्‍चित ही राज्य सरकार को भी अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी ।

एमपीसीसीआई, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि कोविड-19 के कारण राज्य सरकार द्वारा भवन एवं भूमि को क्रय करने पर, पंजीयन शुल्क में दिनांक 30 अप्रैल,2021 तक 2ः छूट प्रदान की जा रही है । म. प्र. सरकार के इस सराहनीय कदम से राज्य सरकार को काफी राजस्व की प्राप्ति हो रही है । वर्तमान में चूंकि कोरोना महामारी की गंभीर समस्या के कारण सभी जगह लॉकडाउन लागू है और कारोबार एकदम ठप्प पड़ा हुआ है । इसलिए इस छूट की तारीख को एक वर्ष के लिए बढ़ाकर, 31 मार्च,2022 किया जाना आवश्यक है क्योंकि प्रदेशवासी कोरोना भय से घर से नहीं निकल पा रहे हैं, जिसके कारण इस छूट का लाभ वर्तमान में नागरिक नहीं उठा पा रहे है ।

पदाधिकारियों ने कहा है कि कोविड-19 का असर प्रत्येक वर्ग पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है और व्यापार एवं उद्योग सहित कृषि क्षेत्र भी इससे बुरी तरह से प्रभावित है । राज्य सरकार द्वारा सम्पत्ति की रजिस्ट्री कराने पर उपलब्ध कराई जा रही 2ः छूट से लोगों को काफी राहत मिली है । इसलिए यह आवश्यक है कि छूट की इस योजना को आगामी 31 मार्च,2022 तक बढ़ाया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभांवित हो सकें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतियों के लिए असुरक्षित होता कनाडा

भारत में चुनावी राजनीति में लोग एक -दूसरे के छक्के छुड़ाने में लगे हैं उधर सात समंदर  पार कनाडा भारतीयों के लिए दूसरा पाकिस्तान बनता नजर आ रह...