व्यापारिक समस्याओं के लिए कैट सत्याग्रह करेगा, 24 अप्रैल को होगी कैट की साधारण सभा की बैठक

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा व्यापारिक समस्याओं के निदान के लिए सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया है। प्रायः देखने में आता है कि मध्यप्रदेश में चुनाव के समय व्यापारियों को लोक लुभावने वायदे किये जाते हैं। मुख्यमंत्री एवं अन्य जन प्रतिनिधि व्यापरियों के आसपास उन्हें प्रलोभन देते हैं, लेकिन चुनाव बीतने के बाद सही बात पर कोई भी जनप्रतिनिधि बोलने को तैयार नहीं होता और मुख्यमंत्री जी को मिलने का समय अगर मांगा जाता है तो उनके पास समय नहीं होता। ऐसी अनेक व्यापारिक समस्याएं हैं जिनके लिए सत्य का आग्रह करना जरूरी है, इसलिए कैट सत्याग्रह करेगा।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के पदाधिकारियों एवं कोर ग्रुप की बैठक गत दिवस होटल रॉयल इन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने की, जबकि विशिष्ट रूप से प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिला संयोजक दीपक पमनानी उपस्थिति थे। बैठक में विभिन्न एजेन्डे पर चर्चा करते हुए कैट पदाधिकारियों ने कहा कि विक्टोरिया मार्केट की पुनः स्थापना होना है, लोहिया बाजार को जमीन मिलना है, नये व्यापारिक क्षेत्रों का विकास होना है, दाल बाजार के व्यापारियों को जीडीए से नई भूमि दिलाना है, वर्तमान में कोविड-19 के समय में शादी-विवाह एवं इस व्यवसाय से जुडे व्यापारियों के लिए कार्यक्रम स्थल पर क्षमता से आधे व्यक्तियों को अनुमति दिलाना है। ऐसे अनेक विषय हैं जो राज्य शासन के विचार के लिए लम्बित हैं, लेकिन अनेकों प्रयास करने के बाद भी इनका हमें सही निराकरण प्राप्त नहीं हुआ है। इन मांगों के लिए कैट योजनाबद्ध तरीके से सडक पर उतरकर सत्याग्रह करेगा। अभी कोविड-19 के प्रकोप के कारण हम आंदोलन वर्चुअल रूप से भी कर सकते हैं। अभी कैट ने संपूर्ण भारत में वर्चुअल माध्यम से होली पर पुतले जलाये थे। हमें अगर आवश्यकता पडी तो आंदोलन वर्चुअल रूप से करके अपनी बात मध्यप्रदेश शासन तक भेजेंगे।

कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि कैट की साधारण सभा की बैठक 24 अप्रैल शनिवार को आयोजित की गई है, जिसमें नवीन सदस्यों का निर्धारण एवं सत्र 2021-22 का बजट पास कराया जायेगा। अभी तक के कार्यक्रमों पर पदाधिकारियों ने अपना संतोष व्यक्त करते हुए कैट की गतिविधियों को और तेजी से आगे बढाने की बात कही है और शीघ्र ही कार्यालय के लिए शासकीय अथवा अशासकीय जमीन खरीदकर कैट अपना स्वयं का भवन बनाये, ऐसी सभी पदाधिकारियों की इच्छा है।

कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि हम युवाओं, महिलाओं एवं सभी वर्ग के व्यापारियों के लिए संघर्ष करेंगे और अनेक योजनाएं कैट के माध्यम से प्रारंभ की गई हैं, जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को पुनः चालू किया जायेगा। बैठक में उपाध्यक्ष विवेक जैन, गोपाल जायसवाल, विकास हरलालका, कोषाध्यक्ष जे.सी. गोयल, जनसंपर्क अधिकारी नीरज चौरसिया, कोर ग्रुप के सदस्य जय संचेती, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कविता जैन, प्रदेश सचिव महेश गर्ग, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, क्रांति मिलिंद, राजेश बनवारी, प्रदेश की संयुक्त सचिव साधना शांडिल्य, समीर अग्रवाल, दाल बाजार के संयोजक दिलीप कुमार पंजवानी, ललित नागपाल, राहुल अग्रवाल, उदित चतुर्वेदी, विनोद अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...