विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने महात्मा ज्योतिराव फुले जयती पर समाज के 251 प्रतिष्ठित बुर्जुगों का किया सम्मान

विनोद पाल AD News 24

ग्वालियर ।  ग्वालियर पूर्व से विधायक  डाॅ. सतीश सिकरवार  ने रविवार को  ललितपुर काॅलोनी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ महात्मा ज्योतिराव फुले जी के छायाचित्र पर पुष्‍पहार पहनाकर एवं पुष्‍प अर्पित कर जयंती मनाई । इस अवसर पर  विधायक ने समाज के 251 प्रतिष्‍िठत बुर्जुगों का सम्मान शॉल-श्रीफल भेंट कर एवं पुष्‍पहार पहनाकर किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...