3 अप्रैल 2021 का राशिफल

पंडित रविकांत दुबे

मेष राशि 

आज आप खुद को किसी पारिवारिक समारोह में व्यस्त पाएंगे. आपको कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. आय में कमी व खर्चों में वृद्धि की स्थिति हो सकती है. शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति और ताजगी का अभाव रहेगा. आपको लगेगा कि सफलता प्राप्त करने की आग आपके अंदर है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप जो भी कर सकते हैं.

 वृष राशि  

आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. आसपास धार्मिक कार्य होने से आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. लोग आपसे खुश रहेंगे. आप किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से पार्टनरशीप करने का विचार बना सकते हैं. अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो आज उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं. नवरात्र के शुभ अवसर पर अपनी बात कहने से आपको सफलता जरूर मिलेगी. आपको उम्मीद से ज्यादा धन लाभ हो सकता है. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा. आपकी क्रिएटिविटी की लोग सराहना करेंगे. आज आप परिवार के साथ देवी मां के मंदिर जायेंगे. माँ दुर्गा का आशीर्वाद लें, तरक्की होगी. 

मिथुन राशि 

आज आपको सरकारी कामों में कुछ लोगों से सहयोग मिलेगा, जिससे आपका काम समय पर पूरा होगा. अगर आप किसी धार्मिक कार्य का आयोजन करने की सोच रहे हैं, तो आज नवरात्र के पहले दिन कर सकते हैं. आपको अपने कार्य में सफलता मिलेगी. साथ ही परिवार वालों का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा. आपको तरक्की के नए रास्ते खुले नज़र आयेंगे. 

कर्क राशि 

आज आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. विचारों की दृढ़ता के साथ आप सावधानीपूर्वक काम करेंगे. प्रेमसंबंधों में गहराई बढ़ेगी. जीवनसाथी से भी सहयोग मिल सकता है. टूट चुके संबंधों को जोड़ने में सफल हो सकते हैं. उदास और अवसादग्रस्त न हों. अपना रास्ता आपको खुद चुनने की आवश्यकता है. किसी अनजाने भय को लेकर परेशान रहेंगे जबकि वास्तव में आज आपको कोई नयी सफलता मिलने वाली है.

सिंह राशि 

आप खुश और हंसमुख रहेंगे. आपके पास कई अवसर होंगे और वरिष्ठों का सहयोग आपकी वित्तीय स्थिति को काफी सुधार सकता है. आपका पारिवारिक-जीवन खुशहाल और आनंदमय रहेगा. आप अच्छे स्वास्थ्य का अनुभव कर सकते हैं. सामान्य रूप से लोगों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे और आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. यह अवधि निवेश प्रयासों के लिए परिपक्व है जो आपके करियर को बेहतरी की ओर ले जा सकती है.

कन्या राशि 

धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. अविवाहित लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आप बुद्धि से अपने काम को पूरा करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलने के योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

तुला राशि 

सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधार दिया गया पैसा आपको वापस मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.

वृश्चिक राशि 

आज गलतफहमियां दूर होंगी. आपके दृढ़ मनोबल और भरपूर आत्मविश्वास से हर कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होगा. आप आत्मविश्वास से परिपूर्ण तो रहेंगे, परन्तु आलस्य की भी अधिकता रहेगी. मां का सानिध्य व सहयोग मिलेगा. व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी प्रतिभा बढ़ सकती हैं. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बन सकता है. आपके जीवन में कई दिनों चली आ रही पैसों की दिक्कतें खत्म होने वाली है.

धनु राशि 

आर्थिक मामलों में सुधार और कुछ व्यापारिक यात्राओं के योग बनते नजर आ रहे हैं. आर्थिक कार्यों में आपको सफलता अवश्य मिलेगी. प्रभावशाली एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों से आपका मिलना हो सकता है और इससे आपको काफी फायदा भी होगा. आज के दिन आपको लाभप्रद वाले सौदे मिल सकते हैं. जीवनसाथी तथा परिवार के साथ आनंददायी समय बीतेगा. आप अपनी या संतान की शिक्षा को लेकर कुछ हद तक चिंतित रह सकते हैं. आज स्वास्थ्य कुछ नरम- गरम रह सकता है.

मकर राशि 

आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा, धैर्य रखें. ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी.

कुंभ राशि 

आज आप अपने करियर के बारे में सोच-विचार करेंगे. किसी काम के लिये आप नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं और उसके लिये आज नवरात्र का पहला दिन बड़ा ही शुभ है. आज आप हर तरह के वाद-विवाद से दूर रहेंगे, तो आपके लिये बेहतर होगा. परिवार वालों के साथ प्रेम भाव बनाये रखने की कोशिश करेंगे, संबंधों में मजबूती आयेगी. अगर आप लकड़ी का बेड या सोफा खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज के लिये अपना प्लान टाल दें, क्योंकि आज पंचक हैं और पंचक के दौरान लकड़ी से जुड़े कार्य करना वर्जित होता है. माँ दुर्गा को मिश्री का भोग लगाएं, आपके संबंधों में मजबूत आयेगी.

मीन राशि 

आज आप में से कुछ लोग व्यावसायिक विस्तार की योजनाएं बना सकते हैं और उन्हें लागू करने में भी सफल होंगे. वित्तीय लाभ उम्मीद से बेहतर रहेगी. आप भूमि या शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं. घरेलू मोर्चे पर वांछित काम समय पर पूरा होगा. प्रेमियों के मध्य निकटता बढ़ेगी और कुछ के विवाह संबंध भी पक्के हो सकते हैं. कामकाज संबंधी यात्राएं लाभदायक रहेंगी. आप में से कुछ लोग जोड़ों के दर्द से परेशान हो सकते हैं.


 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...