रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू को 30 अप्रैल रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रतिबंध में छूट वही है जो अभी मिल रही हैं। सिर्फ गली मोहल्ले की किराना दुकान जरूर सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खोलने की नई छूट दी गई है। साथ ही शादियों के लिए वही 50 सदस्य और पहले SDM को सूचना देने की शर्त लागू है।
बुधवार को कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 30 अप्रैल रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है। प्रतिबंध में वही सारी छूट रहेंगी जो अभी तक जारी थीं। सुबह 6 से 9 बजे तक दूध, सब्जी मिलेगी। सब्जी वही 10 प्वाइंट पर मिलेगी। प्रतिबंध में छूट में एक नई छूट यह दी गई है कि अब गली मोहल्लों में सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक किराना दुकानें खोली जा सकेंगी। 22 अप्रैल से सहालग है। ऐसे में शादी में जारी प्रतिबंध में कोई छूट नहीं दी गई है। 50 सदस्य ही शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे। साथ ही पहले SDM से परमीशन लेनी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें