भाजपा का 41 वां स्थापना दिवस मनाया

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट

 सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भारतीय जनता पार्टी सदर मंडल ने पार्टी का 41 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया स्थापना दिवस पर भारत माता दीनदयाल उपाध्याय श्यामाप्रसाद मुखर्जी के समचित्र पर माल्यार्पण एवं पार्टी का ध्वजारोहण कर मनाया स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मा.प्रदीप लारिया जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी ने की वक्ता के रूप में भाजपा नेता जगन्नाथ गुरैया जी कार्यक्रम मंडल प्रभारी हरिओम केशरवानी जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जहाँ मा.विधायक लारिया जी ने सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की आज भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.जेपी नड्डा जी के नेतृत्व मे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप आज खडी है हम सभी कार्यकर्ताओ भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होने का गर्व है जगन्नाथ गुरैया जी ने भी पार्टी से आए पत्रक का वाचन करते हुए कहा की आज भारतीय जनता पार्टी ने देश हित मे जो निर्णय लिए है उन निर्णय से आज देश विकास की ओर बढ रहा है और देश के प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आज विश्व गुरु की बढ रहा है कार्यक्रम को हरिओम केशरवानी जी ने भी संबोधित किया और सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं सदर मंडल में निवासरत जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ग्याप्रसाद साहू जी विक्रम मौर्य जी चैहान सिंह राठौर जी रामप्रसाद विश्वकर्मा जी का भाजपा सदर मंडल द्वारा विधायक लारिया जी ने माला पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया उसी के बाद आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मा.नरेन्द्र मोदी जी का कार्यकर्ताओं के लिए लाईव उदबोधन सभी कार्यकर्ताओ ने सुना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवींद्र आवस्थी गनेश केशरवानी हीरालाल यादव विशाल मिश्रा राजेन्द्र यादव उमाशंकर पटेल श्रीमती मीना मौर्य प्रीति शर्मा मधु मौर्य मीना मौर्य केंट धनीराम पटेल अमित कनोजिया संजय केशरवानी राकेश राठौर सौरभ सैनी राजू खटीक अभय केशरवानी अशोक पासी मदन खटीक विक्रम केशरवानी शुभम मिथौरिया मुकेश तोमर सुधीर पांडे रीतेश तोमर मुकेश हरयानी सुनील खटीक संजय वाजपेयी विमल यादव दयाराम मौर्य नासिर मकरानी विमल विश्वकर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गंण उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...