चेम्बर भवन’ में द्वितीय दिवस 500 से अधिक लोगों द्वारा कराया गया वेक्सीनेशन

 8 अप्रैल को  भी संस्था के सदस्यों सहित आमजनता के लिए प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ होगा वेक्सीनेशन

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर  । एमपीसीसीआई द्वारा संस्था के सदस्यों सहित आमजनता की सुविधा हेतु आज द्वितीय दिवस भी कोरोना वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन ‘चेम्बर भवन’ में प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक किया गया ।

एमपीसीसीआई, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि आज के शिविर में कुल 500 से अधिक लोगों द्वारा 99.9% संतुष्टि के साथ वेक्सीनेशन कराया गया ।

आज द्वितीय दिवस, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्वारा भी वेक्सीन लगवाई गई । एमपीसीसीआई द्वारा वेक्सीनेशन कराने वाले सभी लाभार्थियों को निःशुल्क फ्रूटी एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराया गया ।











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...