मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

सिंधिस गोट टेलेंट में ग्वालियर के गौरव संतवाणी ने रहे विजेता, संस्था ने 5 हजार नगद पुरस्कार से सम्मानित किया

ग्वालियर। पिछले दिनों राष्ट्रीय भारतीय सिंणु सभा द्वारा आयोजित आल इंडिया सिंधिस गोट टेलेन्ट में हिस्सा लेकर ग्वालियर के युवा कलाकार गौरव संतवाणी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ग्वालियर का नाम रोशन किया है। गौरव संतवाणी को संस्था की ओर से पांच हजार रूपये का नगद पुरस्कार देते हुए संस्था उन्हें सम्मानित किया। 

इस कार्यक्रम में देश भर के कई प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। गौरव की जीत पर उनके परिवार वालों के साथ ही उनके मित्रो ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत सिंह पर कृपा कीजिये महाराज

आप भारत   सिंह को नहीं  जानते । भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर के साँसद हैं। ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं,लेकिन मप्र विधानसभा के सदस्य और मंत्री रह च...