रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । परिवहन विभाग ने म.प्र.-उ.प्र. के बीच बस संचालन पर 7 मई तक प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर लिया गया है। इससे ग्वालियर-चंबल अंचल समेत बुंदेलखंड और इटावा के 30 से अधिक जिलों के हजारों लोग प्रभावित होंगे। क्योंकि मध्यप्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना शिवपुरी की सीमा से न्च् के झांसी, आगरा, इटावा, मैनपुरी, जालौन, ललितपुर आदि जिलों के लिए साथ-साथ लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़ के लिए रोजाना 120 से 125 बजे आती-जाती हैं। ऐसे में हजारों की संख्या में लोग इस निर्णय से प्रभावित होने वाले हैं। यह प्रतिबंध सभी तरह की बसों पर लगाया गया है। पर्यटन परमिट पर भी बसें नहीं चल सकेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें