जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक,गूगल मीट के माध्यम से 9 अप्रैल को होगी

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर |  जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई है। क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में बैठक 9 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से आयोजित होगी। सभी संबंधित अधिकारियों को गूगल मीट के माध्यम से बैठक में शामिल होने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

    सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा दिशा की बैठक में श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन की समीक्षा की जायेगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा होगी। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण के तहत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की जायेगी।

    दिशा की बैठक में किसानों के हित में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि और वाटरशेड प्रबंधन के कार्यों की भी समीक्षा होगी। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत संचालित अमृत परियोजना, स्मार्ट सिटी मिशन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की भी समीक्षा की जायेगी। सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पावर प्वॉइंट प्रजेण्टेशन तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। गूगल मीट के माध्यम से बैठक में शामिल होने के लिये https://meet.google.com/cas-usvp-enb लिंक पर जाकर शामिल हो सकते हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 दिसंबर 2024, सोमवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:12 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:28 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...