बिना मास्क के पकड़े गए 91 लोगों को भेजा खुली जेल

निबंध लिखवाए और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिये कराया संकल्पबद्ध

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर | कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से ग्वालियर जिले में कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को ग्वालियर शहर में बिना मास्क के पकड़े गए 91 युवाओं को खुली जेल भेजा गया। साथ ही उनसे कोरोना पर निबंध भी लिखवाए गए।

    कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास श्री राजीव सिंह ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों से बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को रूपसिंह स्टेडियम में बनाई गई खुली जेल में रखा गया। इस दौरान उन्हें सलाह दी गई कि मेरा मास्क मेरी सुरक्षा है। इसलिये सभी लोग अनिवार्यत: मास्क लगाएँ, दो गज दूरी बनाए रखें और अपने हाथ नियमित रूप से सेनेटाइज करें अथवा साबुन से धोते रहें। बिना मास्क के पकड़े लोगों से यह भी आश्वासन लिया गया कि वे खुद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...