कोरोना कर्फ्यू में अब सुबह 9 बजे तक ही मिलेगी छूट, कलेक्टर ने किया आदेश जारी

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दी है। कलेक्टर ने संशोधित आदेश जारी किये है जिसमें अब सब्जी फल और दूघ की डेयरी सुबह 9 बजे तक खुलेगी। अभी तक डेयरी सुबह और शाम को खोलने की अनुमति दी गई थी। वही सब्जी फल के ठेले भी शाम के समय बंद रहेंगे। वही पुलिस भी आज अलर्ट मोड पर रहा । एसपी अमित सांघी ने सड़को पर उतकर मोर्चा संभाला, उन्होने बंद के दौरान बेमतलब घूमने वालो की  समझाइस दी और कहा कि मास्क जरूर पहने साथ ही बिना जरूरी काम के घर से न निकले ।  वही पुलिस स्टाफ को भी चुस्त किया। एसपी सांघी ने जनता से अपील कर कहा कि वे कोरोना की जंग में हमारा सहयोग करे और शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन कर अपने आपको व अपने परिवार को सुरक्षित करे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...