देहात थाना पुलिस के सामने नही चली रेत संबन्धी कागजी कलावाजी

 मुरम की यूपी की रॉयल्टी पर टीकमगढ़ जिले में वेची जा रही रेत देहात थाना पुलिस ने 1212 ट्रक पकड़कर मामला भेजा खनिज विभाग

अजय अहिरवार AD News 24 
टीकमगढ़। अबैध रेत के कारोबार पर कार्यवाही करने के संबंध में जब से राज्य सरकार द्वारा कुछ पाबंदी लगाई गई है जिसके चलते  पुलिस  विभाग द्वारा अबैध रेत के खिलाफ कार्यवाहियां कम कर दी गई थी। तब से रेत कारोवारियो के हौसले बुलंद थे। इस बजह से खुलेआम टीकमगढ़ जिले में अबैध रेत का कारोबार पुनः शुरू कर दिया गया है। लेकिन आज देहात थाना पुलिस ने मुखविर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक 1212 ट्रक पकड़ा जिससे एक बार फिर अबैध रेत कारोवारियो में हड़कंप मच गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि यूपी की रॉयल्टी पर अबैध रूप से टीकमगढ़ जिले में रेत बेची जा रही है। जबकि रॉयल्टी में रूट भी नही लिखा जा रहा। इसी कागजी कलाबाजी की आड़ में रेत का व्यापार किया जा रहा था। आज जब देहात पुलिस को लोकेशन के साथ पुनः सूचना मिली जिस पर कार्यवाही करते हुए धजरई तिगैला पर रेत से भरे 1212 ट्रक क्रमांक Mp 36 G 1044 को पकड़ा गया। जिसके कागज चेक करने पर पता चला कि उक्त ट्रक में रेत भरी थी जबकि रॉयल्टी मुरम की थी। साथ ही उक्त रेत को उत्तर प्रदेश के मेलवारा मऊरानीपुर से भरकर डबरा तक जाने की रॉयल्टी काटी गई। लेकिन उक्त रॉयल्टी में रुट नही लिखा गया। साथ ही जिस रुट पर ट्रक पकड़ा गया बो रुट मेलवारा मऊरानीपुर से डबरा जाने के लिए लंबा ब घुमाऊदार रुट था। मामला संदिग्ध लगने पर देहात पुलिस ने उक्त 1212 ट्रक को जप्त कर देहात थाने में रखवा दिया। एबं मामला खनिज विभाग को सौंपने की कार्यवाही की गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...