सोमवार, 12 अप्रैल 2021

आज रहेगी सख्तीः पुलिस रहेगी तैनात भीड़ को करेगी कंट्रोल

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । सोमवार को बाजार खुलेंगे और नवरात्र और रमजान की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ेगी इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना चुनौती रहेगी।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी 41 इंसीडेंट कमांडरों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखें। भीड़ नियंत्रित न होने पर ऐसे बाजार, गली-मोहल्लों में लॉकडाउन भी लगाने के अधिकार उन्हें दिए गए हैं। एसपी अमित सांघी का कहना है कि सुबह से बाजार में 700 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन कराएंगे। दौलतगंज, महाराज बाड़ा, माधौगंज, हजीरा चैराहा, नई सड़क, बारादरी चैराहा, शिंदे की छावनी ग्वालियर किला रोड इन इलाकों में सोमवार को ट्रैफिक पॉइंट लगाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...