अजय अहिरवार AD News 24
लिधौरा-आज तहसील परिसर लिधौरा मे लिधौरा तहसीलदार ज्योती राजपूत ने परिसर के सभी कर्मचारी वकील और उपस्थित लोगो को फटकार लगाते हुए सभी को मास्क लगाने की समझाईस दी।और कहा की तहसील परिसर मे कोई बिना मास्क के नही दिखना चाहिए।क्योकी कोरोना संक्रमण को रोकने का यही एक उपाय है सोशल डिस्टेंसींग का पालन करे व 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगो को वेक्सीन लगवाने के लिये स्वास्थ केन्द्रो पर जाने के लिये प्रेरित करे यदि कोई बिना मास्क के तहसील परिसर मे पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी जिसमे एक दिन के लिये अस्थाई जेल भी जाना पड़ सकता है।इसलिये सभी मास्क लगाये व सोशल डिस्टेंसींग का पालन करे।इस मौके पर रोहित यादव,पवन यादव,हीरालाल पटवारी,दीपक व तहसील परिसर के कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें