कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के लिए दल गठित

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर / जिलों के शासकीय भवनों में संचालित कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के सतत निरीक्षण के लिये दल गठित किये गये हैं। गठित दल में प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय और प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को दायित्व सौंपे हैं। 

राज्य शासन द्वारा प्रत्येक जिले के लिये गठित दल को जिले में संचालित समस्त कोविड केयर सेंटर्स का सप्ताह में दो बार अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। दल द्वारा यह निरीक्षण सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को किया जाएगा। प्रत्येक सोमवार को मोबाइल एप के माध्यम से निरीक्षण प्रतिवेदन और अंकों के आधार पर मार्किंग भी की जाएगी।

दल द्वारा किये जाने वाले निरीक्षण में कोविड केयर सेंटर की सभी अधोसंरचना, मेडिकल, भोजन, साफ-सफाई और वहाँ के रहवासियों तथा परिजनों का फीडबैक भी प्रतिवेदन में शामिल किया जाएगा।

राज्य शासन द्वारा कोविड केयर सेंटर की स्थापना एवं व्यवस्था के लिए राज्य स्तर पर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मंडलोई और सचिव तकनीकी शिक्षा श्री मुकेश चन्द्र गुप्ता को जवाबदारी सौंपी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...