गली मोहल्लों में किराने की दुकानों में छूट मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पडी, पुलिस के पहुंचते ही भागे लोग

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। कोरोना कर्फ्यू के दौरान गली मोहल्लों में किराने की दुकान खुलने के आदेश की आड़ में गुरुवार को कई अन्य दुकानें भी खुल गई। दोपहर 12 बजे तक लोगों ने दुकानों पर पहुंचकर जरूरत का सामान खरीदा। ढिलाई के बाद दोपहर में पुलिस सड़कों पर उतर आई। पुलिस की टीम के सड़क पर उतरने के बाद देखते ही देखते दुकानों के शटर गिर गए और दुकानों भीड़ लगा रहे लोग रफूचक्कर हो गए।

जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को शहर में 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है। कोरोना कफ्यू में इस बार किराने की दुकानों को कुछ राहत दी है। प्रशासन दूद्वारा किराने की दुकानों को दोपहर 12 बजे तक खोलने के आदेश दिया गया है। सात दिन लगे कफ्यू के चलते कई लोगों के घर की रोजमर्रा की जरूरत का सामान खत्म हो गया। इसको लेने के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सामान जल्दी में पर लेने के लिए खरीदारों ने कोरोना नियमों क पालन भी नहीं किया। लोग एक-दूसरे से सटकर सामान खरीदते नजर आए। कई अन्य दुकानें भी खुल गई किराने की दुकानों की आड़ में गुरुवार को जनरल स्टोर, बेकरी और बिजली आदि की कई दुकानें दुकानदारों ने खोल ली। शहर के ठाटीपुर, सिटी सेंटर, मुरार, गोला का मंदिर, हजीरा, चंद्रवदन नाका, फूलबाग, उपनगर ग्वालियर, कंपू महाराज बाड़ा आदि क्षेत्र में कई अन्य दुकानें भी खुल गई। गुरुवार को दिनों की अपेक्षा सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी ज्यादा रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 नवंबर 2024,शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:35 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:33 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...