अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़-(जेवर) कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मध्यप्रदेश शासन के द्वारा लोगो को कोरोना वेक्सीन के टीके लगाये जा रहे है जिसके लिये जिले में जगह जगह स्वास्थ विभाग द्वारा शिविर लगाये जा रहे है इस संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा साठ वर्ष के लोगो को है इसलिये सबसे पहले साठ वर्ष वालो को प्राथमिकता से टीके लगाये जा रहे है।आज ग्राम जेवर मै दूसरी बार शिविर लगाकर कोविड-19 की वेक्सीन लगाई गई जिसमे आज सौ लोगो को टीका लगाये गये है लोगो ने बढ़ चढ़ कर वेक्सीन लगवाई।बता दें कि 1 मार्च से देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस पहल को जारी किया गया है।ए एन एम ममता अहिरवार ने बताया कि हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने COVID-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए कम समय में काम किया है, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, मैं उन सभी से अपील करती हूं कि वह टीका लगवाएं। साथ ही हम सबको मिलकर भारत को COVID-19 मुक्त बनाना है।इस मौके पर स्वास्थ विभाग से ए एन एम ममता अहिरवार,एम पी डब्लू धर्मेश राय,हर्ष चौरसिया,आशाये,संगीता यादव,निधि पटैरिया,दीक्षा यादव,वेक्सीन ड्राईवर दिनेश यादव,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये अंगूरी अहिरवार,सुनीता शर्मा,सुनीता उपाध्याय,राजेश्वरि यादव,सीमा शर्मा,कमलेश पटैरिया,आशा सहयोगिनी इन्द्रका कुशवाहा मौजूद रही।आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने लोगो के घर घर जाकर लोगो को कोरोना की वेक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें