भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में दिनों-दिन सुधार होता जा रहा है। अब तक 4,14,235 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय प्रकरणों के मामले में मध्य प्रदेश 92,534 मरीजों की संख्या के साथ अब देश में 11वें स्थान पर आ गया है। 21 अप्रैल को प्रदेश का नबर सातवां था। सोमवार को 11,612 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। अब तक 5,11,990 संक्रमितों में से 4,14,235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पॉजिटिविटी दर भी लगातार कम हो रही है। 23 अप्रैल को रिकवरी दर 80.41 प्रतिशत थी जो 24 अप्रैल को 80.56, 25 अप्रैल को 80.64 और 26 अप्रैल को 80.91 प्रतिशत रही है। वहीं, 21 अप्रैल को 9035, 22 अप्रैल को 9620, 23 अप्रैल को 10,833, 24 अप्रैल को 11,091, 25 अप्रैल को 11,324 और 26 अप्रैल को 11, 612 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होकर घर लौटे।
कोविड केयर सेंटरों में 12,864 बिस्तर की व्यवस्था
प्रदेश में 174 कोविड केयर सेंटर प्रारंभ हो गए हैं। इनमें 12,864 बिस्तरों की व्यवस्था है, जिनमें 634 ऑक्सीजनयुक्त हैं। वहीं, एक अप्रैल को प्रदेश में जहां बिस्तरों की उपलब्धता 20,159 थी, वो अब बढ़कर 53,163 हो गई है। वर्तमान में 86 प्रतिशत ऑक्सीजन वाले बेड, 94 प्रतिशत आईसीयू बेड और 44 प्रतिशत सामान्य बिस्तर भरे हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिकों सहित 45 वर्ष से अधिक 79.18 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के 3.22 करोड़ लोगों के टीकाकरण की शुरुआत होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें